
रामगढ़: रामगढ़ जिले में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी अंतर्गतठ CMTC गोला में 9 और 10 जुलाई 2025 को CRP EP का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य गैर‑कृषि (Non-Farm) के बारे में व्यापक जानकारी देना ताकि प्रत्येक ब्लॉक में प्रगतिशील उद्यमियों का विकास सुनिश्चित हो सके साथ ही साथ लक्ष्य पूर्ण करने की रणनीति तैयार की गई।

इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्रशिक्षण में निम्नलिखित महत्वपूर्ण विषयों पर गहराई से चर्चा एवं कार्यशाला आयोजित की गई: एक मजबूत व्यवसाय योजना कैसे तैयार की जाए और उसे व्यावसायिक रूपांतरण कैसे दिया जाए, उपयुक्त उद्यमियों की पहचान हेतु चयन प्रक्रियाएँ एवं मानदंड,“एंटरप्राइज” एवं “एंटरप्रेन्योर” अवधारणाओं की स्पष्ट समझ,प्रतिष्ठान को बढ़ावा देने की रणनीतियाँ एवं संसाधन,(प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी योजना)– योजना की समग्र जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया,मुद्रा लोन लेने की प्रक्रिया और उद्यम के लिए फायदेमंद स्कीम का विवरण,एंटरप्राइज फंड एवं ऋण वापसी नियम– वित्तीय प्रबंधन एवं ऋण पुनर्भुगतान संरचना,FSSAI लाइसेंस– खाद्य सुरक्षा एवं लाइसेंस प्राप्ति हेतु प्रक्रियाएँ,KCC लोन (किसान क्रेडिट कार्ड)– लघु खेती‑संबंधी उद्यम के लिए क्रेडिट समर्थन ,पालाश मार्ट और दीदी कैफे अवधारणाएँ–सामुदायिक उद्यम मॉडलों की जानकारी और उत्कृष्ट उदाहरण,उद्यम पंजीकरण हेतु Udyam‑Aadhar की जानकारी, व्यवसाय पंजीकरण हेतु आधारभूत पहचानकार्ड PAN से जुड़ी जानकारी,GST (वस्तु एवं सेवा कर) पंजीकरण एवं कर भुगतान प्रक्रिया,व्यापारिक रिकॉर्डिंग एवं लेखा‑जोखा की प्रैक्टिकल तकनीक।

CRP‑EP निम्नलिखित कर्तव्यों को प्राथमिकता से निभाएंगे:
स्थानीय हितग्राहियों के बीच व्यवसाय योजनाएँ बनाना,सरकारी योजनाओं जैसे PMFME, मुद्रा व KCC लोन, तथा लाइसेंस जैसे FSSAI, PAN, GST इत्यादि बनाने में मदद करना, उद्यमात्मक गतिविधियों हेतु बुक-कीपिंग और वित्तीय रिकॉर्डिंग संबंधी कार्य करना।

इस प्रशिक्षण में सभी प्रखंडों से कूल 36 सीआरपी के साथ जिला प्रबंधक non farm मेरी कुल्लू उपस्थित थे।इस दो दिवसीय residential प्रशिक्षण के माध्यम से गैर कृषि घटक के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई, जिससे आने वाले समय में नए एवं नेतृत्वकारी उद्यमियों का उदय निश्चित प्रतीत हो।

Leave a comment