इंदौर में बीती रात एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के कोष्टी मोहल्ले में रात करीब 10:00 बजे एक 3 मंजिला इमारत अचानक से भरभराकर गिर गई। इस भयावह घटना में एक युवती सहित 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।
बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस समय बिल्डिंग में कई लोग मौजूद थे। सूचना मिलते ही इंदौर नगर निगम और पुलिस अपने रेस्क्यू की टीम के साथ मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पातल पहुँचाया।
मिली जानकारी के अनुसार कोष्टी मोहल्ले का यह 3 मंजिला मकान 15 साल पुराना था जो कि शब्बू अंसारी नाम के व्यक्ति का था। इस बिल्डिंग में 4 परिवार रहते हैं। लेकिन घटना के समय इनमें से 9 लोग रिश्तेदार के यहां गए थे। जबकि बिल्डिंग में रहे 14 लोग मलबे में दब गए। ज्सिमें 2 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण बिल्डिंग में दरारें आ गई थी। साथ ही बिल्डिंग के तलघर में अक्सर पानी भरा रहता था और इसी कारण से बिल्डिंग गिर गई।
घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस और इंदौर नगर निगम की टीम को मिली, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू कर दिया।
Leave a comment