रिपोर्ट मंसूर खान ब्यूरो के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: 23 रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे के साथ 23 रामगढ़ विधानसभा अंतर्गत बनाए जाने वाले विभिन्न क्लस्टरों एवं मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।**इस दौरान सुश्री मिश्रा ने क्लस्टर एवं मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से क्लस्टर/मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर चुनाव के मद्देनजर विभिन्न मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए वही सुश्री मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे के साथ उपचुनाव के दौरान क्लस्टर में पोलिंग पार्टी व पुलिस बल के रुकने हेतु अलग-अलग कमरों एवं चुनाव के मद्देनजर क्लस्टर में बनाए जाने वाले बज्रगृह का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।*
Leave a comment