पगार ओपी थाना क्षेत्र के जोरदाग पंचायत से तीन युवक पिछले कई दिनों से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। लापता युवकों के परिजनों ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर उनकी खोजबीन की मांग की है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
परिजनों के अनुसार, 13 दिन बीतने के बावजूद अब तक FIR दर्ज नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार, राजू पासवान और दुखन पासवान, दोनों युवक रोज़गार के लिए कोलकाता गए थे और वहां एक ब्रश फैक्ट्री में काम करते थे। ये दोनों 3 सितंबर को कोलकाता से घर लौटने के लिए ट्रेन से निकले थे, लेकिन अब तक घर नहीं पहुंचे। इसी दौरान, इन दोनों को लाने के लिए गया उनका एक दोस्त भी लापता हो गया है।
परिवारवालों ने रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई ठोस जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया। परिजनों का आरोप है कि आवेदन देने के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। लापता युवकों के परिजनों ने द फॉलोअप से बात करते हुए बेहद भावुक शब्दों में कहा, “क्या कसूर है मेरे बेटे का, जिसका अब तक कोई पता नहीं चल रहा… हम थाना जाकर थक चुके हैं। अगर मेरी गलती है अपने बच्चे को खोजना तो मुझे जेल में डाल दीजिए।” लापता युवकों के परिजनों ने जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि उनके बेटे सुरक्षित वापस लौट सकें।
Leave a comment