JharkhandLohardagaSports

हिसरी ग्राम में नेहरू युवा क्लब द्वारा आयोजित 40 वां फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन

Share
Share
Khabar365news

खेल के माध्यम से भी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं —सांसद सुखदेव भगत

सद्दाम खान:- लोहरदगा

नेहरू युवा क्लब हिसरी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 40 वां वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन हिस्ट्री स्कूल मैदान में किया गया। इस टूर्नामेंट के समापन समारोह के मुख्य अतिथि लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सुखदेव भगत उपस्थित हुए। इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें एस टी बोंगा की टीम एवं रेड आर्मी अर्रू के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें रेड आर्मी ने पेनल्टी शूटआउट में एस टी बोंगा को हराकर चैंपियन का खिताब जीता।

खेल मैदान पहुंचने पर सांसद का आयोजन समिति के द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान सांसद का स्वागत नेहरू युवा क्लब के संरक्षक नेसार अहमद के द्वारा साल ओढा़कर एवं पुष्पगुछ देकर किया ।फाइनल मैच प्रारंभ होने से पूर्व दोनों टीमों के खिलाड़ियों से सांसद सुखदेव भगत ने परिचय प्राप्त किया ।पारितोषिक वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि खेल में जीवन का फलसफा समाहित है ।

खेल के माध्यम से हम अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त सकते हैं। जिले में बहुत अच्छे-अच्छे खिलाड़ी हैं बस हम सबों को प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाना है। फुटबॉल खेल को हम सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रखें बल्कि खेल के माध्यम से आगे बढ़ाने का सोच रखें और इस सोच को लेकर प्रतिबद्धता एवं अनुशासन में रहकर खेलेंगे तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी। जिला, राज्य एवं देश स्तर पर खेलने के लिए हमें फीफा के नियम से खेलना होगा। सांसद ने मौके पर आयोजन समिति का आभार प्रकट करते हुए उपस्थित सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामन किये विजेता उपविजेता समेत अन्य टीमों को मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के द्वारा भी नगद राशि एवं पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के सचिव शाहिद अहमद बेलू, सलीम अंसारी बड़े अनवर अंसारी सोनू कुरैशी परवेज कुरैशी तारिक अनवर रफीक अंसारी समेत नेहरू युवा क्लब के मुख्य संरक्षक नेसार अहमद,नौसाद अहमद मीर सफीउल्लाह, रामअवतार महतो, शेख सादिक मोहम्मद आजम मुस्ताक अहमद रिजवान मीर, रेयाज मीर, असरार अहमद नेहरू युवा क्लब के अध्यक्ष सैफ अहमद, राकेश कुमार खुर्शीद मीर, गुलशाद फरास, फैज राजा, मीर सुहैल, सितंबर उरांव, जले उरांव, राजेश उरांव,मीर एजाज,नेहाल अहमद, मीर शमशेर सेख जुनैद हाबील खान, इम्तियाज़ खान, समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  







Related Articles
JharkhandpatratupatratuRamgarh

स्व. पवन सिन्हा एवं नबल सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2026 की चैंपियन बनी CISF की टीम

Khabar365newsरिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु पीटीपीएस पतरातू में आयोजित स्व. पवन...

CrimeJharkhandPakur

हिरणपुर में अवैध क्रेशर संचालन से आम जनजीवन बेहाल

Khabar365newsपाकुड़ से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट हिरणपुर प्रखंड की शांत रातें अब...

JharkhandRanchiआस्थाधर्म-कर्म

टुसू परब : लोकसंस्कृति और स्वाभिमान का उत्सव: संजय सेठ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद

Khabar365newsभारत की सांस्कृतिक परंपरा में मकर संक्रांति केवल एक खगोलीय तिथि नहीं,...