रांची : राजधानी रांची में आज यानी मंगलवार को स्कूली बच्चों से भरा एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दरअसल, स्कूली छात्रों को ले जा रहा ऑटो पलट गया. इस घटना के बाद छात्रों में चीख पुकार मच गई|मिली जानकारी के अनुसार, घटना रांची के जहानबेड़ो थाना क्षेत्र के बेड़ो लोहरदगा मार्ग पर दिघिया गांव के पास हुई| घायल छात्र मध्य विद्यालय टुको के हैं. बताया जा रहा है कि यात्री टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गया. हादसे में ऑटो पर सवार 6 छात्र घायल हो गए|इधर, घटना के बाद कांग्रेस नेता मोहम्मद फहीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज जारी है|
Leave a comment