ओबीसी विकास परिषद की केंद्रीय समिति की बैठक 08 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे से राँची के धुर्वा स्थित ओबोसी विकास परिषद के केन्द्रीय कार्यालय के सभागार कक्ष मे होगी । बैठक की अध्यक्षता ओबीसी विकास परिषद के केन्द्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल करेगें । वही इस संबंध में ओबीसी विकास परिषद के केन्द्रीय प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी हंसराज चौरसिया ने एक पत्र जारी कर कहा कि केंद्रीय समिति की बैठक में परिषद के भावी कार्यक्रमों की घोषणा, पूर्व में किए गए कार्यक्रमों की समीक्षा तथा राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान राज्य के ज्वलंत विषयों पर चिंतन-मंथन किया जाएगा, जिसमें पिछड़ों की हकमारी, पिछड़ो के आरक्षण व जातीय जनगणना, झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान तथा हाल ही में विधासनभा के शीतकालीन सत्र में राज्य सरकार के द्वारा पारित किए गए विधेयक मुख्य रूप से शामिल हैं। इस दौरान सदस्यता अभियान की भी समीक्षा की जाएगी। आगे चौरसिया ने बताया कि बैठक में केंद्रीय समिति के सभी सदस्य , सभी जिलों के जिलाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी उपस्थित होगें ।
Leave a comment