रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो चीफ रामगढ़
रामगढ़ जिले के पतरातू डैम लेक रिसोर्ट में आज नव वर्ष को लेकर पर्यटक की भारी भीड़ उमड़ी । कही युवाओं की टोली तो कही परिवार के साथ लोग प्राकृतिक की सुंदर छटा के बीच मौज मस्ती करते दिखें ।

घूमने आए पर्यटकों के बीच पहाड़ से घिरा डैम विदेशी साइबेरिया पक्षी और पहाड़ पर्वतों के बीच बना जलेबी जैसी पिठोरिया घाटी खास आकर्षण का केंद्र रहा और ये सभी जगह शोशल मिडिया का सेल्फी पोइंट भी बने रहे । लाखों की संख्या मे घुम्ने आएं पर्यटकों की सुविधा विधी व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया है।वही पतरातु डैम लेक रिसोर्ट में राज्य सभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सह परिवार साथ घूमने पहुंचे और भारतीय जनता पार्टी रघुवर दास के कार्यकाल में बने पतरातु डेम लेक रिसोर्ट की जमकर तारीफ प्रशंसा की कहा भारतीय जनता पार्टी रघुवर सरकार के कार्यकाल में पतरातु डैम का सुंदरीकरण लेक रिसोर्ट का निर्माण कर पतरातु को विकसित पर्यटन स्थल की और ले जाने का काम किया गया है।

जिससे आज सैंकड़ों नाविकों दुकान प्रतिष्ठान के द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है। लेकिन अफसोस कि बात है कि पिठोरिया घाटी से डैम की और जोड़ने वाली रोपवे का कार्य फिल्म इंडस्ट्री इत्यादि पर्यटन स्थल की योजना हेमंत सोरेन सरकार कार्यकाल में आज भी बाधित रखा गया है।
Leave a comment