रामगढ़ जिले के विश्व हिन्दू परिषद् दुर्गा वाहिनी ने प्रेस बयान जारी कर कहा शोशल मिडिया विवादित पोस्ट मामले में भुरकुंडा ओपी प्रभारी ने भुरकुंडा जवाहर नगर निवासी एवम सीसीएल में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत श्याम सुन्दर प्रसाद को ओ पी में बुला कर उनके द्वारा फेसबुक पर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट को डीलिट करवाया गया और भविष्य में इस तरह का पोस्ट नहीं करने का चेतावनी देकर छोड़ा गया l वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 107 के के तहत भी कारवाई की जायेगी lज्ञात हो कि काफी लंबे समय से श्याम सुन्दर प्रसाद अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से समाज मे जहर घोलने का काम कर रहे थे l झारखंड का आदिवासी समाज और हिन्दू समाज (हालाकि आदिवासी भी हिन्दू ही है) के बीच आपसी मतभेद करा कर दोनों को लड़ाने का प्रयास इनके द्वारा किया जाता रहा है l बीच बीच मे ब्राह्मण समाज के विरुद्ध भी आग उगलते है lहाल ही मे इन्होंने स्टालिन के ब्यान का भी फेसबुक पर समर्थन किया था, स्टालिन वही ब्यक्ति है जिसने सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कही थी l श्याम सुंदर प्रसाद अपनी ओर से सब प्रयास करते है जिससे समाज मे अशांति फैल जाए lइनके विरुद्ध पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को सूचना देकर कारवाई की मांग हिन्दू संगठन की ओर से की गई थी, जिसके उपरांत भुरकुंडा पुलिस ने यह कारवाई की है l जो कि सराहनीय कदम है l इनके विरुद्ध रामगढ़ जिला में के हिंदू संगठन के माध्यम से भी राज्य सरकार को इनके कारनामे से अवगत कराने का काम हुआ है l हालाकि हिन्दू संगठन की ईच्छा थी कि इनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए थी lपूरे मामले पर विश्व हिन्दू परिषद् के लोगों ने कहा मैं समाज के सभी धर्म, सभी जाति, के लोगों से आग्रह करती हूं कि समाज विरोधी तत्व को पनपने ना दे नाही उन्हें किसी तरह का सहयोग करें l
Leave a comment