रिपोर्ट मंसूर खान ब्यूरो चीफ रामगढ़
रामगढ़ जिले के भदानीनगर बनगड्डा फोर लेन स्थित सड़क दुघर्टना में आज दो लड़की घायल हो गई।

जानकारी अनुसार पतरातु से रामगढ़ की और अपने स्कूटी पर सवार सिमरन कुमारी व किरण कुमारी रामगढ़ की और जा रही थी जिस बीच पिछे से स्पीड गति से आ रहे बाइक सवार शरारती युवकों ने चकमा देकर सामने से बाइक कटिंग करने के कारण स्कूटी सवार लड़की अनियंत्रित होकर बनगडा फोर लेन स्थित रोड पर गिर पड़ी जिस दौरान सिमरन कुमारी व किरण कुमारी घायल हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल रोड एंबुलेंस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही रोड एंबुलेंस ड्राइवर मो सलमान द्वारा स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर द्वारा घायल लड़की का इलाज किया गया।
Leave a comment