रामगढ़ जिले के पतरातु लेक रिसोर्ट स्थित आज अखिल भारतीय नाई समाज के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गणेश ठाकुर एवं संचालन आशीष शर्मा द्वारा की गई। बताते चलें कि लेक रिसोर्ट पतरातु स्थित भारत रत्न जननायक नायक करपुरी ठाकुर के 36वां पुण्यतिथि पुष्पमाला अर्पित कर मनाया गया जिसमे नाई समाज और समिति के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।जिसमे प्रमुख रूप से उपस्थित प्रोफेसर राजीव शर्मा,बालेश्वर ठाकुर, परमेश्वर ठाकुर ,संजय ठाकुर, कृष्ण ठाकुर, भारत ठाकुर, लालमोहन ठाकुर ,सोनी देवी, ममता देवी,रीता देवी ,रामकुमार ठाकुर ,लक्ष्य कुमार, अविनव कुमार, इश्वरिये ठाकुर। वही गणेश ठाकुर ने कहा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 36 वीं पुण्यतिथि के मैं पतरातू के सभी नाई बांधओ के द्वारा शपथ लिया गया की जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का सोच जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी जनमानस के लिए काम किये आज उनके पुण्यतिथि के अवसर पर उनके आदर्शो पर हम लोग भी चलने का संकल्प लिए।
Leave a comment