रामगढ़ जिले के मांडू आरा कोलयारी के चांदनी चौक स्थिति 11 नंबर कॉलोनी में आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल आज दोपहर करीब 12:00 के आस पास अभिनन्दन सिंह की पत्नी प्रीति सिंह आरा सी सी एल कॉलनी में खाना बना रही थी गैस का रेगुलेटर लिक होने के कारण अचानक आग लग गई प्रीति सिंह दौड़कर बाहर निकली और अपनी जान बचाई और आस पास के लोगों को बुलाया और आग की सूचना दी अगल बगल के लोगों की मदद कुजू ओ पी को सूचना दी गई और साथ में अग्निशमन सेवा टीम को रामगढ़, और टाटा वेस्ट बोकारो टीम को भी सूचना दी गई तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी घर का सारा सामान धू धू कर जल रहा था आग की सूचना जंगल में लगी आग की तरह फ़ैल गई और देखते ही देखते हजारों लोगों की भीड़ लग गई मौके पर कुजू पुलिस पहुंचकर बाल्टी की मदद से घर में पानी फेंक कर बुझानने की कोशिश करते नजर आये कुछ देर बाद दमकल की दोनों गाड़ी पहुंचकर आग को बुझाने में लग गए कड़ी मेहनत के बाद लगभग 2 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मी की चेहरे झुलस गए घर में रखी सारी सामान सोफा, फ्रिज, पलंग, एलइडी टीवी सिलाई मशीन. और गोदरेज में रखी आभूषण कागजात इत्यादि लगभग 5 लाख का सामान जलकर खाक हो गया बच्चे स्कूल गए हुए थे और अभिनंदन सिंह घर पर नहीं थे पत्नी प्रीति सिंह का रो रो कर बुरा हाल है क्वार्टर अब रहने लायक नहीं रहा क्वार्टर की सारी दीवार करेक्ट कर चुका है और प्लास्टर भी झड़ गया है इसे अभिलम रिपेयर करने की आवश्यकता है
Leave a comment