देशभर के मौसम में परिवर्तन का दौर जारी है. कहीं तापमान बढ़ रहे हैं तो कहीं बारिश हो रही है तो कहीं बर्फबारी ने जीना मुहाल कर रखा है. पारा लगातार कभी ऊपर तो कभी नीचे रह रहा है. इससे एक ओर जहां स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है तो वहीं दैनिक जीवन और खेतीबारी का काम भी प्रभावित हो रहा है. मौजूदा समय में खेतों में गेहूं के साथ ही दलहन और तेलहन की फसलें लगी हुई हैा. परिवर्तन के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार, मौसम के लिहाज से आनेवाले कुछ दिन उथल-पुथल वाले रह सकते हैं. उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान जताया गया है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. दूसरी तरफ, दक्षिण भारत के कई राज्यों में तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है.
Leave a comment