सीसीएल के 14 क्षेत्र के प्रतिभागी हुए शामिल।।
रामगढ़ । सीसीएल के बरका सयाल के महात्मा गांधी स्टेडियम में सीसीएल के द्वारा क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बरका सयाल एरिया के साथ ही साथ । सीसीएल हेड क्वार्टर रांची के अलावा 12 क्षेत्र के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन बरका सयाल के महाप्रबंधक अजय सिंह ने ध्वजारोहण और अग्नि प्रज्वलित कर शुरुआत की उसके बाद अजय सिंह ने बारी-बारी से हर क्षेत्र के कैप्टन से परिचय प्राप्त किया है प्रतियोगिता यह प्रतियोगिता दो दिन चलेगा जिसक समापन कल किया जाएगा समापन समारोह में सी सी एल के सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी सम्मिलित होंगे।।
बाइट— अजय सिंह प्रबंधक बरका सयाल
Leave a comment