रामगढ़ जिले के बलकूदरा खदान स्थित आज स्थानीय विस्थापित मोर्चा के द्वारा हजारों की संख्या मे किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन। जिसमें ज्यादातर संख्या मे महिला मौजूद थीं।जिसका अध्यक्षता कुलदीप यादव एवं संचालन अनीता देवी सुनीता कुमारी ने किया।

इस बीच अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि हम स्थानीय विस्थापित मोर्चा के द्वारा प्रबंधक को 6 सुत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें प्रबंधक से एक जनवरी से छह जनवरी तक मांग पूरा करने लेकर ज्ञापन सौंपी गई थी। कई दिन बीत जाने के बाद भी रेड्डी कंपनी व सीसीएल प्रबंधक का रवैया टालमटोल ढुलमुल के कारण आज समिति ने अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 7 जनवरी को स्थानीय विस्थापित मोर्चा के बैनर तले बलकूदरा खुली खदान को पारंपरिक हथियार डंडे के साथ कोयला प्रोडक्शन को पूरी तरह बंद कर हजारों की संख्या मे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए । मौके पर भुरकुंडा पुलिस सीसीएल सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर मुस्तैद रही तो वहीं सीसीएल प्रबंधक के सूचना के बाद भी बासल पुलिस की कोई अता पता नहीं रहा ।

कई घंटे विरोध प्रदर्शन के बाद सीसीएल पीओ मनोज पाठक रेड्डी कंपनी के मैनेजर शिवा रेड्डी एवं स्थानीय विस्थापित मोर्चा के बीच हुई वार्ता के बाद 11 जनवरी को 6 सूत्रीय मांगों पर समाधान का रास्ता निकाला जाएगा। जिसके बाद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे लोग अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की समाप्ति का निर्णय लिया।धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा प्रबंधक जब तक 6 सूत्रीय मांग को पूरा कर स्थानीय विस्थापित मोर्चा व महिला समिति को ट्रांसपोर्टिंग देने का कार्य करेगी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।मौके पर देवनाथ यादव ।विजय उरांव,सदाम अंसारी,मेराज अंसारी। अलाउद्दीन अंसारी,मोहित यादव, तौफीक अंसारी,संदीप कुमार ,अमित कुमार अमर कुमार बिष्णु मुंडा,दीपक प्रजापति ,रोशन कुमार,लीला देवी,गुलब्सा परबीन ,इस्मत जहा ,रुकसाना खातून,सीमा देवी,झनों देवी।अजीमा खातुन।आशिया खातून इत्यादि
Leave a comment