रामगढ़ में ना मैं ऊंच नीच में रहूं, ना ही जात पात में रहूं । बाबा आप मेरे दिल में रहे और मैं औकात में रहूं। इसी भाव संदेश के साथ श्री श्याम फागुन उत्सव को मनाने के लिए आगामी 22 मार्च 2024 को संध्या 6:00 बजे से मारवाड़ी धर्मशाला गोला रोड , चट्टी बाजार रामगढ़ कैंट में श्री श्याम दीवाने परिवार की ओर से श्री श्याम बाबा के फागुन उत्सव को लेकर तैयारी में सभी सदस्य जुटे हुए हैं । पूजन संध्या 6 बजे से प्रारंभ होगा और 7:00 बजे के उपरांत स्थानीय कलाकारों के द्वारा भजनों स्वरूप हाजरी लगाएंगे। प्रभु श्याम के फागुन उत्सव में सुप्रसिद्ध गायक पिंटू शर्मा द्वारा भजनों के अमृत वर्षा के साथ राधा कृष्ण हनुमान जी की जीव झांकी तैयारी की जा रही है । कार्यक्रम को लेकर संस्था के सभी श्याम प्रेमियों ने रामगढ़ के एवं अन्य सभी क्षेत्रों में सभी श्याम प्रेमियों से आग्रह किया है कि वह इस भजन संध्या में उपस्थित हो।
Leave a comment