रिपोर्ट: आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, पुलिस अधीक्षक महोदय, रामगढ़ को प्राप्त गांजा खरीद-फरोख्त की सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक रामगढ़, डॉ० बिमल कुमार के निर्देशानुसार अनु०पुलिस पदा० पतरातू श्री बिरेन्द्र राम के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। गठीत टीम के द्वारा बरकाकाना रेलवे स्टेशन के समीप सतत रूप से छापामारी अभियान चलाया गया। पुलिस बल को देखकर एक दुकानदार दीपक कुमार उर्फ प्रभाकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया। एवं उनके दुकान व मकान छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान अभियुक्त के मकान से करीब 1.800 किलो ग्राम गांजा, गांजा पिने का समान चीलम, गोगो (Bongchie perfect roll) एवं एक इलेक्ट्रोनिक ताराजू, आई फोन मोबाईल बरामद किया गया। आसन्न लोक सभा चुनाव के मद्देनजर रामगढ़ पुलिस के द्वारा लागातार आसूचना संकलन कर अवैध मादक पदार्थों का तस्करी, खरीद-फरोख्त के विरुद्ध नियंत्रण किया जा रही है। इस संबंध में बाडकाकाना ओ०पी० थाना-पतरातू में कांड अंकित किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरांत जेल भेजा जा रहा है।
Leave a comment