जी.एम.इंटर महाविद्यालय इचाक में नए सत्र 2024-26 इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष में तीनों संकाय कला, विज्ञान और वाणिज्य में नामांकन हेतु तिथि की घोषणा की गई है। नए सत्र में नामांकन की अंतिम तिथि 15 मई 2024 तक घोषित की गई है। इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की तीनों संकाय की कक्षाएं 22 मई 2024 से प्रारंभ होगी। उक्त बातों की जानकारी महाविद्यालय प्राचार्य शंभू कुमार ने दी। उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब विद्यार्थियों के पास कई सारे विकल्प हैं जैसे कला विज्ञान एवं वाणिज्य के साथ-साथ अर्हता को पूरी करने वाले छात्र-छात्राएं नर्सिंग एवं पारामेडिकल के कई सारे कोर्सेस में नामांकन ले सकते हैं। और इसके लिए जी.एम.महाविद्यालय उत्तम अवसर प्रदान करती है। महाविद्यालय सचिव विनय कुमार ने बताया कि जी एम महाविद्यालय इचाक प्रारंभ से ही बेहतर रिजल्ट देता आया है जैसे सत्र 2018-20 में 96.8%, 2019-21 में 96.2%, 2020-22 में 98.3% तथा 2021-23 में 96.01% का रिजल्ट रहा है। संस्थान के छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष नौकरी पाकर अपना तथा जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। यहां के पारामेडिकल के छात्र-छात्राएं राज्य के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में अपना योगदान दे रहे हैं। महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि जी एम महाविद्यालय बेहतर शिक्षण, अनुशासन, प्रशिक्षण, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अग्रणी रहा है जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं अपना तथा महाविद्यालय का नाम रोशन करते आ रहे हैं। अतः इन्होंने अभिभावकों से यह आग्रह किया है कि वह अपने बच्चों के भविष्य को लेकर बेहतर संस्थान का चुनाव करें। साथ ही साथ उन छात्र-छात्राओं जिन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी है और उनका परिणाम आने वाला है उन्हें भी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a comment