रामगढ़ जिले के भुरकुंडा स्थित बढ़ती ठंड के दस्तक को देखते हुए मुखिया अजय पासवान के निवेदन पर चौक चौराहों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हलदर सेठी द्वारा कराई गई अलाव की व्यवस्था।आपको बताते चलें कि विगत सात दिनों से क्षेत्र में बढ़ती ठंड सीतलहरी को देखते हुए चौक चौराहों पर आज भुरकुंडा बाजार जनता टाकिज गुरूद्वारा रोड थाना चौक न्यू सरदार क्लोनी में रोड किनारे अलाव की व्यवस्था की गई।

जिससे राह चलते राहगीरों को काफी राहत मिल रही है।वहीं क्षेत्र वासियों ने जिला प्रशासन व प्रखंड विकास पदाधिकारी की कार्य की सराहना करते हुए कहा फोरलेन मतकमा चौक एवं स्टेशन के समीप अलाव जलाने का व्यवस्था भी की जाए स्टेशन के पास रात्रि गुज़ार रहे यात्रियों को साथ ही गरीब जिनका अपना घर नहीं वो स्टेशन पर ही अपना गुजारा करते हैं उन्हें बढ़ती ठंड से ठिठुरते स्टेशन के आसपास देखा जा सकता है इसलिए फोरलेन में भी अलाव की व्यवस्था की जानी चाहिए ।
Leave a comment