Jharkhand

*प्रचार के अंतिम दौर में बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने झोंकी ताकत, पदयात्रा और टोटो से मतदाताओं से किया अपील*

Share
Share
Khabar365news

रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान रामगढ़

हजारीबाग 14 लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने आम मतदाताओं से 20 मई को वोट अवश्य देने की अपील की है। साथ ही कहा है आप किसको वोट दें वोट दें ये मैं नहीं कहूंगा। लेकिन उस दल और उम्मीदवार को वोट अवश्य दीजिए जो आपके दु:ख-सुख का साथी रहा हो।

जिस प्रत्याशी के पास जीत के बाद आप सरलता से जा सकें, जो सहज और सुलभ हो और जनता के बीच अक्सर वक्त देता रहा हो। 19 मई की रात तक आप ठंडे मन से सोचिए और फिर 20 मई को जलपान के पहले उस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कीजिए, जो खुद का नहीं क्षेत्र की विकास की बात सोचता और करता रहा है। जनसेवा में सिद्धत से कार्य करता है। उसके मन में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के लिए भविष्य में विकास का खाका हो। देश का सम्मान और सुरक्षा की बागडोर को देखते हुए उस दल के प्रत्याशी को संसद भेजिए, जो अपने क्षेत्र की प्रगति के लिए वहां मुखरता से आपकी आवाज बुलंद करने का माद्दा रखता हो। पढ़ा-लिखा, व्यवहार कुशल हो और आपके आत्मसम्मान का कद्र करता हो। भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र दौरे से लेकर अब तक हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में उन्हें हर वर्ग, हर जाति, हर समाज का भरपूर साथ और आशीर्वाद मिलता रहा है। कहीं माता- बहनों ने आशीर्वाद दिया, तो कहीं घरों से निकलकर लोगों ने मिठाइयां खिलाईं और पानी पिलाया। पिछले 76 दिनों से प्रतिदिन बिना थके, बिना रूके करीब 300 किमी से अधिक गाड़ी से सफर किया, तो रोज करीब 10- 15 किमी पैदल चल जनता से रू-ब-रू हुए। प्रतिदिन करीब 25- 35 गांव घूमे। अबतक करीब 1700 गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को करीब से जाना और समझा। मौका मिला तो उन मुद्दों को संसदीय सत्र में प्रमुखता से उठाएंगे और समस्याओं के समाधान का पुख्ता प्रयास करेंगे। चूंकि उनका मानना है कि इक रास्ता है जिंदगी, जो थम गए तो कुछ नहीं…। यही वजह है कि न 44 डिग्री सेल्सियस तापमान देखा और न आंधी-तूफान और बारिश की परवाह की। लगातार आमजनमानस के बीच पांव बढ़ते रहे और पूरे लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण पूरा किया। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी मनीष जयसवाल ने हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के नूरा, ओकनी, न्यू एरिया, मालवीय मार्ग, बड़ा अखाड़ा, मुनका बगीचा, कानी बाजार, कुम्हारटोली चौक, पीपल चौक, कुम्हारटोली, पीपल चौक, परनाला, विष्णुपुरी चौक, रामनगर चौक, जीटीसी चौक, पंच मंदिर चौक, मेन रोड, महावीर स्थान चौक, गोला रोड, बजरंगी चौक सहित अन्य कई इलाके में तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाया और मतदाताओं से 20 मई को इवीएम की क्रम संख्या 02 पर बटन दबाकर कमल खिलाने की अपील की ताकि देश में तीसरी बार मोदी सरकार बन सके और उन्हें 400 पार का समर्थन भी हासिल हो। इससे देश मजबूत होगा और लोकतंत्र सुदृढ़ होगा। आमजन के हित में कई अहम फैसले लेने में फिर कोई परेशानी नहीं होगी ।*जनसंपर्क के दौरान पूर्व सांसद सहित कईयों का प्राप्त किया आशीर्वाद, जनता का मिला साथ*हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने हजारीबाग शहर ने अपने तूफानी जनसंपर्क अभियान के दौरान नूरा में पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा और ओकनी में वरिष्ठ भाजपा नेता स्व.काली साव की पत्नी का भी आशीर्वाद लिया और दोनों का कुशलक्षेम जाना। इसके अलावे इस क्षेत्र के कई पुराने भाजपा नेताओं से भी मिलें। जनसंपर्क अभियान के दौरान नूरा मंदिर, ओकनी काली मंदिर, ओकनी साईं मंदिर, कुम्हारटोली मंदिर में माथा टेका और ईश्वर का भी आशीर्वाद प्राप्त किया। मनीष जायसवाल के जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में प्रचंड गर्मी होने के बाबजूद अपने घरों के निकले और उनसे गले मिलकर और फूल माला एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत और सम्मान किया। कई घरों के छतों से उनके ऊपर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन और समर्थन किया गया। भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और अपने पक्ष में आशीर्वाद मांगा ।*मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद*मौके पर विशेषरूप से भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, नेता प्रदीप प्रसाद, आनंद देव, उदयभान नारायण सिंह, स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक बरियार, विजय प्रसाद, बॉबी कुमार, मनोज गुप्ता, भूलन राम, मोना वर्मा, सोनी कृष्णा क्षेत्री, राजेश कुमार सिन्हा, मुनींद्र शर्मा, सुमन कुमार पप्पू, कुलदीप कृष्णा, बीरू वर्मा, नारायण गुप्ता, सुनील चौरसिया, विश्वनाथ विश्वकर्मा, सोनी छेत्री कृष्णा, सुमन सिन्हा, राजेश कुमार टिंकू, नरेश ठाकुर, आदित्य शरद, ऋषि शर्मा, संजय कुमार टिंकू, अविनाश दुबे, सुरेश सिन्हा, रंजन रजक, राजेश चंद्रवंशी, पूनम कसेरा, सुमन भंडारी, संगीता अग्रवाल, दिवित चौरसिया, अंशु श्रीवास्तव, श्वेता सिन्हा, सृष्टि कसेरा, अनीता देवी, लक्ष्मी देवी, मोना देवी, तनवीर अहमद, बालो राम, शंकर वर्मा, सुनील गुप्ता, रिकी, बालो राम, बिरजू विश्वकर्मा, मनीष सिंह, मनोज सिन्हा, प्रवीण सिन्हा, भैया नितेश कुमार, साहिल कुमार, चंदन सिंह, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
BreakingJharkhandRanchiझारखंडब्रेकिंगरांची

पुलिस का ऑपरेशन क्लीन 22 चोरी की बाइक बरामद, 15 अपराधी दबोचे गए

Khabar365newsरांची: झारखंड के रांची स्थित नामकुम थाना पुलिस ने 15 अपराधियों को...

BreakingJharkhandझारखंडब्रेकिंग

JSSC CGLकथित पेपर लीक मामला सरकार ने कोर्ट में कहा नहीं मिला लीक का कोई प्रमाण

Khabar365newsझारखंड हाई कोर्ट में JSSC सीजीएल-2023 परीक्षा में कथित पेपर लीक की...