
रिपोर्ट /आरिफ खान
कटकमसांडी, (हजारीबाग) पेलावल पुलिस ने चालक सहित अवैध छर्री लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। ट्रैक्टर चालक गणेश राम को भादवि के धारा 414 एवं माइनिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है। बता दें कि पेलावल ओ पी प्रभारी शाहिना परवीन लगातार इस तरह के कार्य को अंजाम दे रही है और कोई भी अवैध धंधों को होने नहीं दे रही है।

वहीं दूसरी ओर, पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश पर पेलावल पुलिस ने ओपी के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लगभग 70 दोपहिया वाहनों को पकड़ा है और उनके चालान काटे गए साथ ही वाहन सम्बन्धित कागजातों का जांच किया। इस दौरान पेलावल पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने का नसीहत दी। प्रभारी ने बताया कि इस तरह का अभियान अभी लगातार जारी रहेगा।
Leave a comment