हजारीबाग की लोहसिंगना पुलिस ने पूर्व मुखिया समेत पांच वारंटियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया है।
लोहसिंगना थाना कांड संख्या 228/23 धारा- 146/148/149/302/120 ब इस कांड के प्रथिमिकी अभियुक्त 1. अमित कुमार पिता : राजू कुमार 2.रोहित कुमार उर्फ़ जैकी पिता : लक्ष्मण कसेरा 3.सुरज कुमार पिता : स्व० चुन्नी साव और 4. चन्दन कसेरा पूर्व मुखिया पिता : स्व. लक्ष्मण कसेरा सभी अपने घर से फरार मिले। इस स्थिति में न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार को विधिवत अभियुक्त के घर एवं चौक-चोराहे में चिपकाया गया।
Leave a comment