
शिक्षा से दूर है गाँव के बच्चे:- किशोरी राणा

कटकमसांडी: राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा पर करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा करती है। लेकिन, जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है। बच्चे आज भी कई कारणों से स्कूल नहीं जा पा रहे। काटकमासंड़ी प्रखण्ड के बंझा पंचायत के हटकोना गाँव मे नदी पर रोजाना ऐसा नजारा देखा जा सकता है। जिसकी कल्पना आज के दौर में करना भी मुश्किल है। दरअसल यहां के बच्चों को हर रोज जान जोखिम में डालकर डर से हनुमान चालीसा का पाठ करते स्कूल जाने के लिए नाव से नदी पर कर आना जाना पड़ता है समाजसेवी किशोरी राणा ने बैठक कर उनकी जन समस्याओ को सुना और बताया कि कई सालों से इस नदी पर पूल बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन, अभी तक इस नदी पर पुल नहीं बन पाया है। किशोरी राणा जायजा लेने के बाद आस्वाशन दिया है कि पुल बनेगा। लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुआ और न ही विभाग के द्वारा कोई व्यवस्था हुआ जिसके कारण परेशानी होती है। बैठक मे रोहन सिंह, जानकी सिंह, रामकिशुन राजकुमार सिंह, महादेव, अनुज यादव, जगदेव राणा, सतीश पांडेय, आदि बैठक मे सैकड़ो लोग उपस्थित थे जिन्होंने सरकारी व्यवस्था का पुर जोर विरोध किया।

Leave a comment