*पाइपलाइन मरम्मत कार्य को लेकर श्रेय लेने वाले लोगों का लगीं होड़*
रामगढ़ जिले के पतरातू रेलवे गेट के स्थित आज विधायक अंबा प्रसाद ने पाइपलाइन मरम्मत कार्य को लेकर बरका सयाल जीएम अजय कुमार सिंह, राहुल पांडेय रेलवे अधिकारी मौजूदगी में विधिवत पूजा अर्चना की,बताया गया है कि चार महीने से पतरातू रेलवे फाटक के पास पाइप फट जाने से पेयजल आपूर्ति बाधित थी इसको लेकर विधायक रेलवे प्रबंधक से स्वीकृति लेने के बाद सीसीएल के सीएमडी से बात कर पहल करने का काम किया था, और जिसके कल से पाइपलाइन का काम शुरू कर दी जाएगी। पूजा अर्चना को लेकर भाजपा समर्थक और विधायक समर्थक थोड़ी देर के लिए आपस में नोंक-झोंक हुआ और आपस में उलझ गए उसके बाद दोनों मिलकर पूजा अर्चना की। ज्ञात हो कि पुर्व विधायक प्रत्याशी दुर्गाचरण प्रसाद अपने मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी था,अब ऐसे में विधायक अंबा प्रसाद ने कल धनबाद रेल प्रबंधक से एनओसी ली गई और जल्द पेयजल समस्या दूर करने को कल से काम चालू कर दिया जाएगा। हालांकि पूरे मामले पर भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है सांसद मनीष जयसवाल के पहल पर एनओसी ली गई है।
Leave a comment