Hazaribagh

भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने किया कटकमसांडी प्रखंड का तूफानी जनसंपर्क

Share
Share
Khabar365news

जात- पात की करें विदाई, हजारीबाग के विकास और समृद्धि के लिए भाजपा को जिताएं: मनीष जायसवाल

नेता नहीं आपका बेटा/भाई बनकर प्रदीप आपके लिए हमेशा रहेगा खड़ा: प्रदीप प्रसाद

शुक्रवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद के साथ प्रखंड कटकमसांडी के कई पंचायतों दर्जनों गांवों का तुफानी जनसंपर्क कर बीजेपी के समर्थन में आशीर्वाद मांगा। सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद के लिए मैदान पर सांसद मनीष जायसवाल के उतरते ही क्षेत्र में लोगों का सैलाब और अपार जनसमर्थन उमड़ने लगा। सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र से बतौर विधायक 10 वर्षों तक प्रतिनिधित्व करते हुए हजारीबाग को विकास के पायदान में अग्रणी स्थान तक पहुंचाने के साथ क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में सहभागी बनकर हमेशा खड़े रहे हैं जिसका प्रतिफल है कि सांसद मनीष जायसवाल के चुनावी मैदान में उतरते ही प्रदीप प्रसाद का पलड़ा भारी होने लगा है। बीजेपी के नेताद्वय ने कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायत के अंतर्गत पच्चीस गांवों का सघन दौरा किया। इस दौरान कई गांवों में सांसद मनीष जायसवाल उनके साथ रहे। सांसद मनीष जायसवाल और बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद का कटकमसांडी क्षेत्र वासियों ने ढोल- ताशे और गाजे- बाजे के साथ पारंपरिक अंदाज में थिरकते, गाते-झूमते हुए फूल माला पहनाकर अभूतपूर्व स्वागत करते हुए खूब उमंग के साथ नारे जयकारे लगाते दिखे।प्रखंड क्षेत्र के पेलावल, पबरा, रोमी, छड़वा, खुटरा,कंचनपुर,गोविंदपुर,हेदलाग,लुपुंग,असधीर,सुलमी, बेलरगड्डा,नावादा, कंडसार,गदोखर,इन पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत कई गांवों के लोगों में बीजेपी प्रत्याशी के प्रति खासा उत्साह दिखा। सांसद मनीष जायसवाल ने जहां भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद के लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगा वही बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने लोगों को आश्वस्त किया कि आपके लिए आपका प्रदीप नेट नहीं बेटा और भाई बनकर सदैव साथ खड़ा रहेगा ।

मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि जात- पात की करें विदाई और हजारीबाग के विकास और समृद्धि के लिए भाजपा को कमल निशान पर वोट दें और प्रदीप प्रसाद को अपना विधायक चुनें ।

मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद

ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव,कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशीरी राणा, जिला मंत्री रीतलाल यादव कटकमसांडी पश्चिमी भाजपा
मंडल अध्यक्ष कैलाश यादव,पूर्वी मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मुनेश ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य पूर्व मुखिया दिलीप कुमार रवि,कंचनपुर मुखिया प्रतिनिधि अशोक राणा, शाहपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रेमचंद प्रसाद, महामंत्री अरविंद यादव,पूर्व महामंत्री बिरेंद्र कुमार बीरू,मुखिया प्रतिनिधि रामकुमार मेहता,पूर्व पूर्व मंडल अध्यक्ष जीवन मेहता,मुखिया गदोखर मुखिया नारायण साव, प्रसाद, दीपक यादव, विनोद सिंह,अनुराग मित्तल उर्फ सीकू, संतोष राणा, अनुराग मित्तल, लेखराज यादव,अनिल पासवान, रंजन चौधरी, अंकज ठाकुर, राजेश यादव, पवन गिरी, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  







Related Articles
HazaribaghInspirationJharkhand

विश्व शतरंज दिवस के अवसर पर जी एम कॉलेज इचाक में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन।

Khabar365newsहजारीबाग । विश्व शतरंज दिवस के शुभ अवसर पर जी.एम. इंटर महाविद्यालय,इचाक...

Hazaribagh

दलित-महादलित वर्ग के लिए सात सूत्री मांग पत्र, मुख्यमंत्री झारखंड को सौंपा गया प्रस्ताव

Khabar365news हजारीबाग झारखंड में रहने वाले 50 लाख अनुसूचित जाति वर्ग, विशेष...