अन्य आरोपी भी जल गिरफ्तार कर लिए जाएंगे, छापामारी जारी–थाना प्रभारी
कटकमसांडी(हज़ारीबाग):जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र का आराभुसाई गांव में एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी.मृतका निकिता देवी 22 वर्ष आरभुसाई गांव के संदीप राणा की पत्नी थी. घटना 03 नवंबर को बताया गया है. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया.इस मामले में मृतिका के पिता नाथू राणा ग्राम रामचक थाना चौपारण हज़ारीबाग़ के ब्यान पर कटकमसांडी थाना कांड संख्या 238 /24 के तहत दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है. जिसमे दामाद संदीप राणा, उसके पिता बाबूलाल राणा,मां मालती देवी को आरोपी बनाया गया है.कटकमसांडी पुलिस संदीप राणा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.अन्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी अभियान चलाया है. इस बाबत कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबलभ कुमार ने बताया कि मृतिका निकिता देवी का विवाह 2023 नवंबर में आरभुसाई गांव के संदीप राणा के साथ हुआ था.जिसमे एक साथ माह का लड़का भी है.शादी के बाद से संदीप बराबर ससुराल वालों को देहज की मांग करता था.इसी कारण बराबर पत्नी से विवाद होता रहता था.और मारपीट का घटना का अंजाम देता था . तीस अक्टूबर को निकिता के साथ इसी बात को लेकर मारपीट की घटना घटी .जिसे घायल अवस्था मे उसके परिजनों द्वारा आरोग्यम हॉस्पिटल हज़ारीबाग़ में भर्ती कराया गया.जहां इलाज के क्रम में तीन नवंबर को निकिता की मौत हो गयीं. गावं में घटना के बाद मातम छा गया,वही मृतक के परिजनों का बुरा हाल था.पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Leave a comment