
हजारीबाग: आज दिनांक 16/12/2024 सोमवार को झारखंड पुलिस ऐसोसिएशन हजारीबाग के अध्यक्ष , पुलिस निरीक्षक ललित कुमार अपने सचिव पुलिस निरीक्षक जगलाल मुण्डा कोषाध्यक्ष स अ नि संजय कुमार यादव के साथ सदर विधायक प्रदीप प्रसाद से भेट कर पुलिस क्लब हजारीबाग मे एक किचिन एव डायनिंग शेड बनवाने हेतु आग्रह किया गया ।
जिसमें काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी रहते है। वहां पर पुलिस पदाधिकारियों को खाना खाने के लिए मेंस चलती है। लेकिन किचेन काफी जर्जर की स्थिति में है तथा काफी पानी भी चुता है। जिसके कारण पुलिस पदाधिकारियों को खाना बनबाने एवं खाने में काफी दिक्कत होती है। खाना बनाने एवं खाना खाने के लिए किचन सह डाइनिंग सेड
की अति आवश्यक है।
Leave a comment