
बरकट्ठा विधानसभा से तीसरी बार शानदार जीत दर्ज करने के उपरांत.. इचाक प्रखंड के पुनाई में संकटमोचन मंदिर के निकट भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा स्तरीय आभार सह अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी जी, माननीय विधायक अमित कुमार यादव जी और चतरा विधायक जनार्दन पासवान जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

समारोह में देवतुल्य जनता व कर्मठ कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया.. ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत हुआ और फूल माला पहनाकर, शॉल, गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। विधायक अमित कुमार यादव जी ने इस स्नेह एवं प्रेम के लिए सभी का हृदय की गहराइयों से आभार जताया।

अपने संबोधन में विधायक अमित कुमार यादव जी ने कहा कि ये हमारी जीत नही बल्कि आपसबो की जीत है, भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता सम्मान का हकदार है, जिस बूथ में प्रत्याशी नही भी जा पाते हैं वहाँ भी कार्यकर्ता अपने मेहनत से चुनाव जीतते हैं, कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से हम अवगत हैं। सभी समस्याओं का समाधान होगा विश्वास रखें।

Leave a comment