रामगढ l शहर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पैसा जमा करने आई महिला के पास से उचक्कों ने एक लाख रुपए उड़ा लिया । बता दे कि रमा8 ग्लास की रहने वाली गुड़िया देवी अपने पति के साथ सोमवार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपने पैसा जमा करने आई थी। पैसा जमा करने के लिए वह कैश काउंटर में खड़ी थी। महिला के हाथ में एक थैला था जिसे उचक्कों ने बड़े ही चालाकी से उस थैला को काटकर फरार हो गए। पूछताछ के दौरान महिला गुड़िया देवी ने बताया कि वह कैश काउंटर में खड़ी थी, तभी मेरे पीछे दो-तीन लड़के आसपास घूम रहे थे। यही नहीं उस लड़के ने उसे महिला का जमा करने वाला फॉर्म को फाड़ दिया। इसी बीच उसे महिला ने अपने हस्बैंड को फार्म लाने के लिए भेजा। इसी बीच वह लड़का काउंटर में हाथ रख दिया, और दूसरे ने वह बैग काटकर वहां से चंपत हो गया। महिला के पास कूल एक लाख सत्तर हजार रुपए थे, जिसमें उचक्कों ने एक लाख रुपये उड़ा लिया । पूछताछ के क्रम में बैंक मैनेजर ने बताया कि यह घटना हुई है और इसकी सूचना तत्काल रामगढ़ पुलिस को दी गई। रामगढ़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, साथ ही कुछ समाजसेवी भी वहां पहुंचे और कहा कि बैंक परिसर में चोरी होना कहीं ना कहीं बैंक की सुरक्षा से खिलवाड़ है इसमें सारी जवाबदेही बैंक की होगी। बता दे की चोरी की घटना रामगढ़ शहर में लगातार हो रही है विगत दो दिन पहले भी एक स्कॉर्पियो से शीशा तोड़कर एक लाख की चोरी कर ली गई थी। चोरी की घटना के बाद अपराधियों की पकड़ के लिए पुलिस बैंक के सीसीटीवी खंगाल रही है।
Leave a comment