भरकुंडा पटेल नगर स्थित आज एसएससी कैंपस में अनमोल बचपन प्ले स्कूल में चार दिनों का वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें नन्हे-मुन्ने सितारों के द्वारा खेल कबड्डी के साथ कई प्रकार की खेल का आयोजन किया गया जिस बीच बच्चों ने खेल प्रतियोगिता के साथ खूब मस्ती करते देखे गए। एक से बढ़कर एक खेल को शामिल किया गया है जिसमें बैलून गेम बिस्किट गेम चम्मच गेम जंपिंग गेम कलेक्शन गेम फाइंडिंग गेम किया गया है शामिल किया गया है 4 दिन के वार्षिक खेलकूद में बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने के साथ-साथ खेलकूद का भी अभ्यास कराया जा रहा है आज नन्हे-मुन्ने सितारों के बीच जंपिंग एंड बिस्किट गेम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को उछल कूद कर बिस्किट खाने के लिए बताया गया बच्चों ने दोनों हाथ पीछे करके जमकर के बिस्कुट खाया और दौड़कर फिनिशिंग लाइन तक पहुंचेप्रथम सुहानी कुमारी सेंट्रल सौंदाअनमोल बचपन प्ले स्कूल के निदेशक अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास बच्चों को खेल खेल में शिक्षा देना और वैसे छात्र जो पैसे के अभाव में नहीं पढ़ पा रहे हैं उन्हें कम फीस में शिक्षा मुहैया कराना है इस मौके पर संस्था के शिक्षिका जय श्री गॉड गोस्वामी नमिता मिश्रा उर्मिला कुमारी काजल कुमारी सुशीला एंथोनी ममता कुमारी ने खेलकूद प्रतियोगिता में सराहनीय योगदान रहा
Leave a comment