हजारीबाग:-पगमिल,हजारीबाग स्थित गाॅड ग्रेस पब्लिक स्कूल मे वर्ग X के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्राइवेट स्कूल संगठन के संयोजक मधुप मनोहर , अध्यक्ष श्री विनोद भगत , सचिव प्रभु दयाल कुशवाहा और उपाध्यक्ष छोटे लाल साहू सर उपस्थित थे। जिन्होंने X के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित किया और बहुत सारी अच्छी जानकारियां दी। वर्ग छठी, आठवींऔर नवीं की छात्राओं ने बेहतरीन नृत्य का प्रदर्शन किया। शिक्षक-शिक्षिकाओं में खालिद सर, मोकर्रम सर, मेहताब सर, दिवाकर सर,रफत मैम और बॉबी मैम ने प्रेरणादायक भाषण दिया। उप-प्राचार्य रिजवानुल अंसारी ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। निदेशक श्री आमिर अल्ताफ ने जीवन में आगे आने वाली चुनौतियों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। साथ ही अपने माता-पिता और बड़ों का सम्मान करने को कहा। ताकि एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सके।
शिक्षक-शिक्षिकाओं में शिक्षिका सबीना, मोसर्रत, शमा, पिंकी, तरन्नुम, शगुफ्ता,परवीन, फरहाना, आदि उपस्थित थे।
वर्ग X के विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं:-
शबा आफरीन, फरहत नियाजी, तानिया परवीन, एसाम आता,शुभम कुमार, फरहान अहसन, खुशनुमा साबरी, नीलोफर सबा, खुशी परवीन, आफरीन नाज,अल्फी फरहत, फैज अफरीदी, उम्मूल वारा,आसिफ अली, आलिया जुबेर, आलिया हयात, मेहविश नादिरा, मुस्कान परवीन, साजिया परवीन, सना नाहिद, सानिया परवीन और कार्तिक कुमार हैं।
Leave a comment