जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित AIWC स्कूल के पास शुक्रवार की रात एक बड़ा हादसा हुआ। सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान 31 फीट ऊंची प्रतिमा में आग लग गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। घटना रात करीब 7 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, विसर्जन जुलूस में शामिल कुछ लोग पटाखे दाग रहे थे। इसी दौरान एक चिंगारी प्रतिमा तक पहुंच गई और उसमें आग लग गई।प्रतिमा में आग लगते ही लोग परेशान हो गए।
भारी भीड़ के बीच अफरा-तफरी मच गई। प्रतिमा को तुरंत मैदान में ही रोक दिया गया, ताकि आग पर काबू पाया जा सके। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रतिमा का बड़ा आकार और उसमें इस्तेमाल किए गए सामग्री के कारण आग तेजी से फैल गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई झुलसा नहीं है। लेकिन, प्रतिमा को भारी नुकसान पहुंचा। विसर्जन के दौरान ऐसी घटनाओं से लोग दहशत में आ गए।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विसर्जन के दौरान पटाखों का उपयोग लगातार हो रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने विसर्जन जुलूसों में सावधानी बरतने की अपील की है।
Leave a comment