जन वितरण प्रणाली की दुकान जिले के सभी प्रखंड चौपारण, बरही, बरकट्ठा, चलकुशा, पदमा, इचाक, विष्णुगढ़, टाटीझरीया, दारू, चुरचू, डाड़ी, केरेडारी, बड़कागाँव, कटकमदाग, कटकमसाडी, सदर व शहरी क्षेत्र के 1385 डीलरो ने अपने अपने दुकानो मे ताला बंद कर तीन दिवसीय बंदी को सफल बनाया
यह जानकारी जन वितरण प्रणाली के जिलाध्यक्ष नंदू प्रसाद ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि डीलर एंव स्वयं सहायता समुह के सदस्यो ने करोना काल में अपने जान की परवाह नही करते हुए जिदंगी को जोखिम मे डालकर 81 करोड़ नागरिकों को राशन वितरण कर जीवित रखने का काम किया और पीएमजेकेवाइ राशन कार्ड धारको को निःशुल्क राशन वितरण किया। उन्होंने यह भी बताया की 14 महिना का एक रुपया कमिशन मिलता था वो भी नही दिया और जनवरी माह से जो एक रुपया कमीशन वाला था वो भी निःशुल्क कर दिया। केंद्र सरकार हम डिलरो को बंधुआ मजदुर से भी बदतर स्थिती मे लाकर खड़ा कर दिया हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के गलत नितियो के कारण पुरे भारत के विक्रेता मंगलवार से यानी 72 घंटे तक पुर्ण रुप से जन वितरण प्रणाली केंद्र बंद रखेंगे। सरकार हम डीलरो को 30,000 रूपया सहयोग के तौर दे नही तो 22 मार्च को 5.5 लाख डीलर दिल्ली के रामलीला मैदान से सांसद भवन तक घेराव करेंगे। बंदी को सफल बनाने में सुनिल कु सिंहा, खुर्शिद अंसारी, तबसुम, बिनोद, राजेश, टिपु व अन्य सदस्य मौजूद थे।
Leave a comment