
हजारीबाग: लोहसिंघना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में दर्ज कराया गए कांड मे जिसमें दो मोटरसाइकिल को बरामद करके अभियुक्तों को लोहसिंघना थाना कांड संख्या 70/25. दिनांक 12.05. 2025., धारा 331(4)/303(2) BNS के दो अभियुक्त 1.लक्की खान पेo स्वo नौशाद खान सा० पगमिल तथा 2. मो० फुरकान पे० मो० नईम सा० मंडईकला, दोनो थाना लोहसिघना, जिला हजारीबाग को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत मे भेजा गया। तथा इन दोनो के निशानदेही पर चोरी गए एक अपाची मोटरसाईकिल और एक बुलेट को बरामद किया गया। बताते हैं कि लोहसिंघना पुलिस लगातार इस तरह की कार्रवाई कर रही है अभी दो दिन पहले ही नशे के सौदागरो को मंडई खुर्द शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया है जिसमें भारी मात्रा में अफीम और नगद रुपए बरामद किए गए। लोहसिंघना थाना प्रभारी पुन्नू यादव ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार चलेंगी और कोई भी चोरी करने वाला बच नहीं पाएगा और साथ ही साथ नशा पर अंकुश लगाने में लोहसिंघना पुलिस प्रगतिशील है। प्रभारी ने कहा कि नशीले पदार्थ के खरीद बिक्री पर अंकुश को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है और मेरे क्षेत्र से इस तरह का कोई भी कारोबारी या नशा करने वाला बच नहीं पाएगा।
Leave a comment