रामगढ़ । रामगढ़ जिले के भुरकुंडा सौंदा बस्ती पार टांड मोड स्थित सड़क दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई, स्थानीय लोगों द्वारा युवक को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर चंदन कुमार ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया है, लोगों द्वारा क्याश लगाया जा रहा की अज्ञात वाहन के चकमा या चपेटे में आने दुर्घटना घटी है, युवक की पहचान करने को लेकर मिडिया द्वारा शोशल मिडिया में तस्वीर साझा किया गया, जिसके बाद भुरकुंडा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर गाड़ी का कागजात चैक की गई जिसमें गाड़ी ओनर का नाम संतोष महतो रीवर साईड चीफ हाऊस है उसके आधार पर पुलिस ने उक्त पता पर सूचित की गई लोगों के अस्पताल परिसर में आने के बाद शव का शिनाख्त
तेजुआ महतो पिता किशन महतो
रिभर साइड दोमोहानी कॉलोनी निवासी के रूप में हुई है ।
जिसकी रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई
युवक लाल सादा चेक शर्ट पहना हुआ और स्पलेंडर बाइक से था जिसका नंबर JH02N-5249 है।
Leave a comment