रामगढ़ जिले के पतरातु डीजल कॉलोनी फिल्टर हाउस स्थित आज एक सैलून दुकान को अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा जलाकर भस्म कर दी गई है। थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है ।आपको बताते चलें कि आज दिनांक 10 फरवरी 2023 को डीजल कॉलोनी फिल्टर हाउस के समीप स्थित उमेश ठाकुर सैलून दुकान का अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दी गई। उमेश ठाकुर लगभग 20 साल से अपना पेशावर कर अपना रोजी रोजगार चलाते थे इसी दुकान से इनका जीवन यापन चलता था। दुकान में लगभग 40,000 का सामग्री था शीशा कुर्सी फर्नीचर मशीन क्रीम इत्यादि सभी जलकर भस्म। ज्ञात हो कि पतरातु थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों पहले लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था जिसपर फिलहाल अंकुश लगता दो दिख रहा लेकिन इस तरह सैलून को आग के हवाले कर अज्ञात असमाजिक तत्वों का दुस्साहस चरम सीमा पर है। पूरे मामले पर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गणेश ठाकुर ने स्थानीय पुलिस से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का मांग किया गया है।
Leave a comment