Jharkhandदेश - विदेश

सिधवार से सांकी नई रेल लाइन का हुआ सीआरएस स्पीड ट्रायल मोटर ट्रॉली से निरीक्षण किया रेल अधिकारी
निरीक्षण के दौरान मिला विशालकाय अजगर

Share
Share
Khabar365news

रामगढ़ जिले के बरकाकाना: बहु प्रतिक्षित रांंची-कोडरमा वाया बरकाकाना रेल लाइन पर सिधवार से सांकी स्टेशन के बीच मंगलवार की सुबह आठ बजे से सीआरएस स्पीड ट्रायल शुरू हुआ। जिसमें सीआरएस शुभोमोई मित्रा, सीएओ(कंस्ट्रक्शन) एसके गर्ग, सीई (कंस्ट्रक्शन, एसई) एसके सिंह, डीआरएम धनबाद अशीष बंसल, सीनियरडीईएन(कंस्ट्रक्शन) अमित कुमार, डेप्युटी सीई (बरका) बिकेश कुमार, सीनियर डीईएन थ्री इंद्रजीत कुमार सहित अन्य शामिल हुए। इससे पूर्व सभी अधिकारी 12 बोगी के विशेष सैलून से सिधवार स्टेशन पहुंचे।

यहां स्टेशन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिये। अधिकारियों ने सुबह आठ बजे मोटर ट्रॉली से सिधवार से सांकी 26.7 किलोमीटर तक नई रेल लाइन पर स्पीड ट्रायल शुरू किया। इस दौरान रेल लाइन पर सिधवार सुरंग, हेहल सुरंग, कट एंड कवर सुंरग और बारीडीह सुरंग का अवलोकन किया। अधिकारियों ने स्पीड ट्रायल के क्रम में ब्रिज, मोड़, विद्युतीकरण, आरओबी, आरयूबी का निरीक्षण किया। सीआरएस ट्रायल से क्षेत्र के लोगों में बढ़ी उत्सुकतासिधवार-सांकी नई रेल का सीआरएस स्पीड ट्रायल होने पर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है। सफलतापूर्वक ट्रायल की रिपोर्ट पर रूट पर ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी मिल जाएगी। अनुमान है कि जल्द ही इस रूट पर आम लोग भी ट्रेन की सवारी का आनंद उठा सकेंगे। बताते चलें की रांंची से सांकी स्टेशन और कोडरमा से सिधवार स्टेशन तक ट्रायल काफी पहले हो चुका है। कोडरमा से बरकाकाना होते हुए सिधवार स्टेशन तक पैसेंजर ट्रेन भी चल चुकी है। इधर सिधवार से सांकी रूट पर तीन सुरंगों और एक कट एंड कवर सुरंग के निर्माण का काम पूरा होने के बाद सीआरएस किया गया। कट ऑफ कमिश्नर द्वारा सीआरएस की रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौंपी जाएगी रेल मंत्रालय द्वारा रिपोर्ट की गहनता पूर्वक विचार विमर्श किए जाने के बाद रेल परिचालन करने का आदेश कर दी जाएगी वहीं इस बीच विशाल अजगर मिलने पर हड़कंप मच गई जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा अजगर को किनारे किया गया।

अजगर मिलते ही मचा हड़कंप
Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031







Related Articles
JharkhandNew Delhi

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने अपोलो अस्पताल में रामदास सोरेन जी से मुलाकात कर हाल चाल जाना

Khabar365newsदिल्ली । आज झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने स्कूली शिक्षा एवं...

FeaturedJharkhandRanchi

भगवान बिरसा जैविक उद्यान में 6 वर्ष की मादा ज़िराफ़ ” मिस्टी” और सिल्वर फीजेंट को लाया गया

Khabar365newsजल्द ही नर जिराफ़ भी होगा शामिल: उद्यान निदेशक रांची | भगवान...

BreakingchaibasaCrimeJharkhandRanchi

चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के दो जवान घायल

Khabar365newsरांची | चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट ब्लास्ट हुआ है।जिसमें सीआरपीएफ के कोबरा...

GIRIDIHJharkhand

डुमरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा

Khabar365newsगिरिडीह। डुमरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा नगर थाना क्षेत्र...