बिहारब्रेकिंग

अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, 195 यात्रियों की सांसें अटकी

Share
Share
Khabar365news

पटना: अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बुधवार को बम होने की सूचना के बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया। पटना एयरपोर्ट पर विमान को लैंड कराने के बाद उसकी एक घंटे तक तलाशी ली गई।इस दौरान विमान में सवार 195 यात्रियों की सांसें अटकी रहीं।
दरअसल, अहमदाबाद से पटना आ रही इंडिगो एयरलाइंस के विमान की पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग से कुछ देर पहले ही बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद पटना में इसकी सुरक्षित लैंडिंग कराने के बाद तलाशी ली गई। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली। इसके 8 मिनट बाद यानी 12 बजकर 53 मिनट पर विमान को रनवे पर उतार लिया गया। इंडिगो की अहमदाबाद-पटना फ्लाइट में 195 यात्री सफर कर रहे थे।
रनवे पर उतारने के बाद पटना एयरपोर्ट पर विमान को आइसोलेशन में ले जाया गया। यहां बम स्क्वॉयड को तैनात किया गया। बम स्क्वॉयड ने पूरे विमान की तलाशी ली। करीब एक घंटे की तलाशी के दौरान विमान में सवार सभी यात्रियों की सांसें अटकी रहीं। हालांकि, विमान से किसी तरह का कोई संदिग्ध सामान नहीं पाया गया। इसके बाद विमान को सुरक्षित घोषित कर दिया गया। तब जाकर सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली।तलाशी पूरी होने के बाद ही विमान में सवार यात्री बाहर आ पाए। लगभग दोपहर दो बजे विमान को रनवे पर लाया गया। एचटी की रिपोर्ट के अनुसार इंडिगो की स्टेशन मैनेजर शालिनी को अपने व्हाट्सएप नंबर पर बम की धमकी मिली थी। उन्होंने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को इसकी सूचना दी और फिर सीआईएसएफ अलर्ट हो गई।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  







Related Articles
झारखंडब्रेकिंग

शराब दुकानों की रखवाली करेंगे होमगार्ड के जवान

Khabar365newsराज्य में संचालित शराब की खुदरा दुकानों के ऑडिट का काम लगभग...

झारखंडब्रेकिंगरांची

जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत का समर्थन करनेवालों का आजसू पार्टी ने जताया आभार

Khabar365newsआजसू पार्टी ने रांची जिला परिषद अध्यक्ष एवं पार्टी महासचिव  निर्मला भगत...