रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
पतरातू पुलिस ने सुबह 04.00 बजे पतरातु इंड्रस्ट्रीयल एरिया अन्तर्गत इंटरलिंक फुड्स प्रा०लिo कम्पनी के पास से खड़े ट्रकों में से संजय सिंह उम्र 29 वर्ष, पिता – शंकर सिंह सा० सलगी, थाना कुडू, जिला लोहरदगा वर्तमान पता, सा०- काठीटांड़, थाना-रातु, जिला – रांची को दो प्लास्टिक के गैलेन में करीब 65-70 लिटर डीजल की चोरी करते हुए पकड़ा गया है तथा उक्त स्थान से एक स्लाई रिंच तथा करीब एक मिटर रबर का पाईप जप्त कर थाना लाया गया। जिसके आलोक में पतरातु थाना काण्ड सं0 158/2025 दिनांक 23.06.2025 धारा 303(2)/317(2)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर पकड़ाये संजय सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
Leave a comment