पुरी : पुरी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा के दौरान रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब 4:30 बजे श्री गुंडिचा मंदिर के पास भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हो गए। मृतकों में 2 महिलाएं- प्रभाती दास, बसंती साहू और 70 वर्षीय प्रेमकांत मोहंती शामिल हैं। तीनों खुरदा जिले के निवासी थे और रथ यात्रा के दर्शन के लिए पुरी आए थे।
भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथों को मंदिर से गुंडिचा मंदिर की ओर ले जाया जा रहा था। गुंडिचा मंदिर के पास भारी भीड़ जमा हो गई थी। इसी दौरान कुछ लोग रथ को छूने की कोशिश में गिर पड़े, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। भीड़ में धक्का-मुक्की के कारण कई लोग घायल हो गए, और 3 की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त घटनास्थल पर एंबुलेंस मौजूद नहीं थी, जिससे स्थानीय लोगों ने घायलों को खुद अस्पताल पहुंचाया। हालांकि बाद में स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
बता दें कि भगवान जगन्नाथ के दर्शन को लेकर हर साल की तरह इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ पुरी में उमड़ी है। रथों को श्री गुंडिचा मंदिर के सामने रखा गया है और रविवार को औपचारिक शोभायात्रा के बाद देवताओं को मंदिर के अंदर ले जाया जाएगा। शनिवार को भी गर्मी और उमस के कारण 600 से ज्यादा लोग बीमार हो गए थे। इनमें से कई बेहोश हो गए और कई को धक्का-मुक्की में चोटें आईं। पुरी के विभिन्न अस्पतालों में इनका इलाज किया गया।
Leave a comment