जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कोवाली थाना क्षेत्र स्थित हरिणा के गुडरा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसका प्रभाव लव कुश आवासीय विद्यालय पर भी पड़ा। अचानक से पानी स्कूल परिसर में प्रवेश कर जाने के कारण स्कूल के बच्चों की परेशानी बढ़़ गई। इस दौरान बच्चे किसी तरह से स्कूल की छत पर भागकर पहुंचे और उन्होंने अपनी जान बचाई।
इधर, पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण एसपी को जैसे ही इस बात की सूचना मिली उन्होंने तत्परता दिखाते हुए संबंधित थाना की पुलिस को फौरन अलर्ट किया। इसके बाद स्कूल परिसर में जलजमाव की स्थिति को देखते हुए कवाली थाना प्रभारी ने मोर्चा संभाल। सूचना पर बच्चों को स्कूल से निकालने के लिए कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान पहुंचे। इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से स्कूल से सभी 162 बच्चों को रेस्क्यू किया गया। इसके लिए रस्सी का सहारा लेकर बच्चों को किसी तरह से बाहर निकाला गया। जिसके बाद बच्चों ने राहत की सांस ली।
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि स्कूल परिसर से सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। इसके बाद सभी बच्चों को पोटका थाना में रखा गया है। बच्चों के अभिभावक मुसाबनी और डुमरिया से पहुंच रहे हैं। इसके बाद बच्चों को उनके अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया जायेगा।
Leave a comment