रामगढ़ । यादव धर्मशाला रामगढ़ में यादव महासभा की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता रामगढ़ जिला अध्यक्ष हीरा गोप ने की उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के इटावा में घटित घटना मानव जाति के लिए शर्मसार करने वाली घटना है.इस अवमानवीय व्यवहार की निंदा करते हुए कहा आज देश व दुनिया के वैज्ञानिकों ने मंगल ,चाँद के साथ-साथ अंतरिक्ष में कदम रख रही है लेकिन आज भी अपने लोकतांत्रिक देश में मनुवादी पोषक व ब्राह्मणवादी विचारधारा आज भी फ़न मार रही है. मनुवादी सोच के व्यक्तियों को लगता है उनके रोजगार में सेंधमारी है,जिसके कारण यह कुरूर चरित्र समय-समय सामने आते रहता है. ब्राह्मणवादी विचार व मनुवादी सोच को यादव महासभा,रामगढ़ कड़ा विरोध करती है और मांग करती है कि इटावा की घटना में शामिल लोगों पर कड़ी से कड़ी सजा मिले. ऐसे विचारधारा के पोषक समाज में प्रयोग कर अपनी मंशा व खास संस्था के इरादे को दर्शाती है. उन्होंने कहा समाज में अशांति फैलाने वाले मनुवादियों को पहचानने के साथ-साथ उनका बहिष्कार करने की जरूरत है. लोगों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने जरूरत न कि दकियानूसी सोच को बढ़ावा देने की.
Leave a comment