बिहार के नवादा जिले में आज सुबह एक तेज रफ्तार बालू ट्रक ने 14 साल की छात्रा को कुचल दिया, जिसमें छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली गांव में हुई है। चुन्नू पासवान की 14 वर्षीय बेटी ज्योति रोह प्रखंड के कसमारा गांव की रहने वाली थी। और वह साइकिल से बुधौली इंटर विद्यालय पढ़ने जा रही थी। इसी दौरान ट्रक ने उसे इतनी बुरी तरह रौंदा कि उसका दाहिना हाथ और सिर पूरी तरह चूर हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्रक चालक को पकड़ लिया और नवादा-जमुई हाइवे पर सड़क को जाम कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही ज्योति के परिवार वालों में मातम छाया हुआ है, वहीं गांव में शोक की लहर है। गांव वालों ने बताया कि ज्योति एक मेधावी छात्रा थी, जिसकी अचानक मृत्यु ने सबको स्तब्ध कर दिया है। घटना के बाद लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी है जिससे चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना के बाद ट्रक एक शीशे भी तोड़ दिए गए और सभी टायरों की हवा निकाल दी।
घटना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां थाना पुलिस अपने अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंची और उग्र भीड़ को शांत कराया। उसके बाद पुलिस ने चालक को भेद से बचाकर इलाज के लिए सादर अस्पताल भेज दिया। जहां उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। जहां प्रारम्भिक जांच में चालक की लापरवाही और ट्रक की रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है।
Leave a comment