–पहली बार ड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर चोरी का ट्रैक्टर और साइलेंट डीजी जेनरेटर बरामद
कटकमसांडी (हजारीबाग) कटकमसांडी थाना क्षेत्र के ग्राम बहिमर से गत 11 जुलाई को एक ट्रैक्टर चोरी हो हो गया था और उसी दिन पेलावल ओपी अंतर्गत ग्राम खुटरा से एक साइलेंट डीजी जेनरेटर की भी चोरी हुई थी, जिसका दोनो थाना में आवेदन दिया गया था। पर चोरी का ट्रैक्टर और साइलेंट डीजी जेनरेटर का कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा था। ऐसी स्थिति में कटकमसांडी थाना प्रभारी राज वल्लभ कुमार ने अनुसंधान में पहली आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया। कटकमसांडी थाना में पहली बार अनुसंधान में ड्रोन टेक्नोलॉजी की मदद ली गई । कटकमसांडी थाना प्रभारी राज वल्लभ कुमार एवं पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से ड्रोन टेक्नोलॉजी की सहायता से दोनों चोरी हुए सामान ट्रैक्टर और साइलेंट डीजी जेनरेटर को चतरा थाना अंतर्गत विभिन्न गांवों से बरामद कर बडी सफलता हासिल की गई। अब लोगों को यकीन है कि आज की पुलिस प्रशासन जटिल से जटिल मामले को आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर सुलझा सकती है। दूसरी ओर घटना में शामिल अपराधियों के धर पकड के लिए छापामारी की जा रही है । कटकमसांडी और पेलावल ओपी पुलिस ने पहली बार किसी अपराध के अनुसंधान में में ड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है ।

Leave a comment