
रामगढ़ | सिविल सर्जन रामगढ़ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद एवं जिला नोडल पदाधिकारी तंबाकू नियंत्रण कोषांग रामगढ़ के निदेशानुसार रजरप्पा मंदिर परिसर में कोटपा 2003 अंतर्गत जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी दीप श्री एवं जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया ,

छापेमारी के दौरान रेस्टुरेंट एवं होटल में धूम्रपान निषेध साइनेज नहीं होने के कारण अर्थदंड लगाया गया साथ ही उन्हें प्रोटोटाइप देकर लगवाया गया। साथ ही बताया ही बताया गया कि किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में कोई भी व्यक्ति धूम्रपान करने के प्रति उल्लंघनकर्ता 1000 रुपए का अर्थ दंड लगाया जाएगा। साथ ही पान दुकानदार को साइनेज 6a नहीं होने के कारण अर्थदंड लगाया गया।

तंबाकू दुकानदार को साइनेज लगा कर तंबाकू बेचा जाना है उल्लंघन करने पर 1000 रूपये तक अर्थदंड लगाया जाएगा । किसी भी दुकानदार को खुला हुआ सिगरेट नहीं बेचना है उल्लंघन करने पर अर्थदंड लगाया जाएगा। साथ ही 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तम्बाकू का कोई भी सामान नहीं बेचा जाना है। छापेमारी के दौरान कुल 9 दुकानदारों से कुल 2600 रूपये अर्थदंड लगाया गया। अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा कर्मी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a comment