Delhi

भागीदारी न्याय सम्मेलन दिल्ली में भाग लेने आए 200 से अधिक नेता और ओबीसी कार्यकर्ता।

Share
Share
Khabar365news


ओबीसी भागीदारी न्याय सम्मेलन कांग्रेस के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा _ सुरजीत नागवाला


आज दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व ने किया। इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए झारखंड से चलकर आए झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष साहू, ओबीसी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुजीत नागवाला, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री जोगेंद्र साहू, रामगढ़ विधायक ममता देवी, मांडू के पूर्व विधायक जे पी पटेल, ओबीसी के वरीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गोप, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, कांग्रेस नेता विधायक दल प्रदीप यादव के साथ पूरे झारखंड भर से लगभग 200 से अधिक नेता और कार्यकर्ता इस सम्मेलन में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी ने सभा को संबोधित किया। उनके साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री, तेलंगाना के मुख्यमंत्री समेत पूरे देश भर के ओबीसी के नेता इस कार्यक्रम में शिरकत की ।

इस अवसर पर कांग्रेस के नेता और विपक्ष के आवाज़ गरीबों सूचित और दलितों की आवाज राहुल गांधी जी ने स्पष्ट कहा है की ओबीसी की जितनी हिस्सेदारी है उसके अनुरूप उनकी भागीदारी देनी होगी और हम लोग यह भागीदारी केंद्र सरकार से छीन कर लेने का काम करेंगे। साथ ही साथ यह भी कहा कि जिस तरह हमने तेलंगाना में ओबीसी के लोगों को 42% आरक्षण दिलाने का काम किया है इस तरह पूरे देश भर में ओबीसी के लोगों को 50% से अधिक आरक्षण दिलाने का काम करेंगे। कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिलजय हिंद ने कहा कि यह जो लड़ाई है आज यहां से शुरू हुई है और हम लोग इसको अंजाम तक पहुंच कर ले जाने का काम करेंगे और ओबीसी के लोगों को उनके हक और अधिकार को उनकी आबादी के अनुरूप दिलाने का काम करेंगे। आज पूरे ताल कटोरा स्टेडियम में जितने लोग भरे उससे तीन गुना बाहर भी लोग खचाखच भरे हुए थे, जो प्रमाणित करती है कि ओबीसी की आबादी अब कांग्रेस के साथ जुड़ रही है और जिसका नतीजा आगे आने वाले देश के चुनाव में निश्चित तौर पर दिखेगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि हम लोग झारखंड में भी ओबीसी की आवाज को मजबूत करने का काम करेंगे और उनके हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने का काम करेंगे। प्रदेशकार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नागवाला ने कहा कि आज पूरे देश के ओबीसी राहुल गांधी में एक उम्मीद दिखती है और उन्हें लगता है कि राहुल गांधी ओबीसी के लिए कुछ भला कर सकते हैं । यही कारण है कि आज उनके एक आह्वान पर यहां लोग पहुंचे और आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर ओबीसी का एक बड़ा तबका कांग्रेस के साथ जुड़ेगा और हम लोग देश में भी कांग्रेस की सरकार बनाने का काम करेंगे।

वरीयउपाध्यक्ष ओमप्रकाश गोप ने कहा कि आज ओबीसी संगठित हो चुका है और भाजपा के छलावा में नहीं आने वाला है अब ओबीसी के लोग जान चुके हैं कि कांग्रेस ही उनकी हितैषी पार्टी है और हम लोग कांग्रेस के साथ जुड़ेंगे। इस अवसर पर देश के तमाम बड़े नेताओं ने अपने भाषण में ओबीसी को मजबूत करने की बात कही और जल्द ही झारखंड में भी आगामी 2 तारीख को ओबीसी के आरक्षण के मुद्दे को लेकर राजभवन के पास एक विशाल धरना का आयोजन किया जा रहा है, क्योंकि तत्कालीन बाबूलाल मरांडी की सरकार ने ओबीसी के 27 परसेंट आरक्षण को काटकर 14% करने का काम किया था जिसे हेमंत सरकार ने पिछले कैबिनेट में पास करके पुणे राजभवन भेजने का काम किया था लेकिन महामहिम राज्यपाल ने इसे अभी तक अपने पास रोक कर रखा है जिसके कारण ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत नहीं हो पा रहा है जिसके कारण आगामी 2 तारीख को राजभवन के पास पूरे ओबीसी कांग्रेस की ओर से एक विशाल धरना का आयोजन होना है। आज के इस दिल्ली के कार्यक्रम में डॉक्टर प्रकाश कुमार दीपक गुप्ता मनोज यादव अरुण साहू मदन महतो शमशेर आलम रेणु देवी पूनम यादव, ओबीसी प्रदेश प्रवक्ता परवेज आलम, कैसफ राजा विश्रामपुरविधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुधीर चंद्रवंशी, संतोष महतो, संतोष यादव, धनंजय यादव, रंजीत साहू, रविंद्र गुप्ता दिलदार अंसारी समेत 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  







Related Articles
BreakingDelhiदिल्लीब्रेकिंग

प्रधानमंत्री मोदी व अमित शाह ने महानवमी पर देश को किया शुभकामनाओं से अभिवादन

Khabar365newsनई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं...

DelhiHazaribagh

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी लेने दिल्ली पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल

Khabar365news हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने दिल्ली में सर...

DelhiEconomy/buisnessJharkhandNationalNew Delhi

राज्यपाल संतोष गंगवार ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

Khabar365newsझारखंड के माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने आज नई दिल्ली...