आगलगी से हेसल के सावना उरांव को लाखों रूपये की आर्थिक क्षति, प्रशासन से मुआवजा की मांग।
लोहरदगा ब्यूरो सद्दाम खान की रिपोर्ट

लोहरदगा: सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हेसल निवासी सावना उरांव को अगलगी की घटना से लगभग दो से ढाई लाख रूपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। इधर भुक्तभोगी सावना की पत्नी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि बीते रात मच्छरों का प्रकोप अत्यधिक लगने से घर में अंडा ट्रे का एक टुकड़ा जलाए थे, इस बीच लगभग 12 बजे अचानक से घर में आग की लपेटें दिखाई दिया और बकरियों की रोने की आवाज सुनाई दी। तत्पश्चात उठकर देखे तो घर में आग की लपेटें तेजी से फैल गया था, आनन-फानन में आग बुझाने में परिवार वाले और बगल के पड़ोसी लोग जुटे, काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया गया। उन्होंने बताया कि अगलगी से तीन बकरियां जल गई थी, जिसमें एक बकरी की मौका-ए-वारदात पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो घायल है। आशा देवी ने बताया कि अगलगी की घटना से घर में रखे चावल, गेहूं आटा और कपड़े जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि आग लगने से पूरे परिवार वालों को सदमा में लाकर खड़ा कर दिया है। पीड़ित परिवार वालों ने अगलगी की घटना से हुई आर्थिक क्षति की भरपाई हेतु जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।
Leave a comment