हजारीबाग : हजारीबाग शहर के डेली मार्केट में देर रात भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। इस आगजनी की घटना में दो दुकानों का सारा सामान जलकर राख हो गया। सबसे पहले आग रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी, जो दीपक कुमार नामक व्यापारी की थी। आग इतनी तेजी से फैली कि बगल में मौजूद बैग की दुकान भी उसकी चपेट में आ गई, जिसे मोहम्मद मासूम चलाते हैं।
दीपक कुमार ने बताया कि उनकी रेडीमेड कपड़ों की दुकान में रखे सारे कपड़े जलकर नष्ट हो गए, जिससे उन्हें लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, बैग की दुकान में भी सभी बैग जल गए, और मोहम्मद मासूम को करीब 3 लाख रुपये की आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है।
घटना के बाद दोनों दुकानदारों ने पूर्व में दुकान में काम कर चुकी एक युवती पर संदेह जताया है। दीपक कुमार का कहना है कि उस युवती से पैसे को लेकर पहले भी विवाद हुआ था, जो मामला सदर थाना तक भी पहुंचा था। उन्होंने आशंका जताई है कि आगजनी की इस घटना में युवती की भूमिका हो सकती है।
दोनों दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है और संदेहास्पद युवती से सख्ती से पूछताछ की अपील की है। साथ ही जिला प्रशासन से मुआवजे की गुहार भी लगाई है।
Leave a comment