मुरी-रांची रेलखंड के मुरी क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। यह घटना लगाम रेल फाटक के पास हुई, जब हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन रात 10:40 बजे मुरी आउटर के पोल संख्या 353/28 के पास पहुंची।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन में सफर कर रहा एक यात्री दरवाजा खोलकर बाहर का नज़ारा देख रहा था। इसी दौरान उसका सिर रेलवे ओवरहेड तार के पोल से टकरा गया, जिससे वह ट्रेन से नीचे गिर गया। ट्रेन के मुरी स्टेशन पहुंचने पर अन्य यात्रियों ने इस घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक यात्री की मृत्यु हो चुकी थी। शव को गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान उसके पास मिले पहचान पत्र के आधार पर सत्यप्रकाश कुमार, निवासी धुर्वा (रांची) के रूप में की है। हादसे की खबर उसके परिजनों को दे दी गई है।
Leave a comment