
हजारीबाग: चौपारण थाना प्रभारी का प्रभार संभालने के बाद सरोज सिंह चौधरी ने अपनी पहली ही बड़ी कार्रवाई में तस्करों पर कड़ा प्रहार किया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक वाहन से भारी मात्रा में डोडा बरामद किया, साथ ही तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की खेप ले जाने की सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने एनएच-2 पर वाहन संख्या [JH01EP 4454] को रोका। तलाशी में वाहन से भारी मात्रा में डोडा बरामद हुआ।
पुलिस ने वाहन को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने कहा, “अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
इस कार्रवाई से थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सख्ती का संदेश गया है। स्थानीय लोगों ने नई तैनाती के बाद की इस तेजी और सक्रियता की सराहना की है।
Leave a comment